उकवा में डॉक्टर की नियुक्ति पर कलेक्टर मृणाल मीणा का जताया आभार

0
153
1

युवाओं ने सौंपा आभार पत्र, चिकित्सक की स्थाई नियुक्ति से ग्रामवासियों में हर्ष

उकवा /बालाघाट : खनिज नगरी के नाम से विख्यात उकवा नगर में बीते दो दशकों से स्थाई चिकित्सक की अनुपस्थिति ग्रामवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई थी। विगत वर्षों में अनेक बार चिकित्सकों की नियुक्ति तो हुई, किंतु कुछ ही समय बाद उनका स्थानांतरण हो गया या वे उच्च शिक्षा हेतु बड़े शहरों की ओर रुख कर गए। इस कारण इतने बड़े अस्पताल में नियमित रूप से कोई चिकित्सक कार्यरत नहीं रहा।

हाल ही में एक आदिवासी युवक की बिजली करंट लगने से असमय मृत्यु हो गई। चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण उसे न समय पर उपचार मिल पाया, न ही बालाघाट रेफर करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हो सकी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामवासियों ने एकजुट होकर उकवा में स्थाई चिकित्सक और एंबुलेंस की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस गंभीर स्थिति को संज्ञान में लेते हुए बालाघाट जिले के संवेदनशील कलेक्टर मा. मृणाल मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और केवल एक दिन के भीतर डॉ. दीपक प्रधान की नियमित रूप से उकवा में सेवा हेतु नियुक्ति सुनिश्चित की। कलेक्टर के इस तत्पर निर्णय से पूरे उकवा नगर में हर्ष और संतोष का वातावरण है।

गौरतलब है कि उकवा से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है, जिससे समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण कई बार जानमाल की क्षति हुई है। अब चिकित्सक की नियमित उपलब्धता से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ग्राम स्तर पर ही सुलभ हो सकेंगी। वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियां, सर्पदंश, रेबीज जैसी आपात स्थितियों में तत्काल उपचार संभव होगा।

इस अनुकरणीय पहल के लिए आज उकवा के जागरूक युवाओं ने तहसील कार्यालय में एकत्र होकर कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम नायब तहसीलदार  टी.एल. धुर्वे को आभार पत्र सौंपा। साथ ही क्षेत्रीय खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण परते का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। युवाओं ने शासन-प्रशासन से भविष्य में भी इसी प्रकार जनहितैषी कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख युवाओं में जेम्स बारीक, जय शंकर यादव, संतोष सोनी, तरुण रावल, नितिन कुमार, निशार पांडे, संदीप गजभिए, अमन गौतम, सिद्धार्थ खोबरागड़े, जलज दूध मोगरा, ऋतिक साहू, पवन राणा, मुकेश दीप, नवीन सलामें, जतिन चिलके, अनमोल सहित अनेक स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सभी ने मिलकर कलेक्टर बालाघाट, नायब तहसीलदार उकवा, खंड चिकित्सा अधिकारी परसवाड़ा, एवं थाना प्रभारी रूपझर का आभार व्यक्त किया।