गोंदिया जिले की शान बनी भजियापार की बेटी! पहले ही प्रयास में NEET 2025 में 584 अंक लेकर विशाखा राहंगडाले ने रच दिया इतिहास 

0
10284
1

गोंदिया, (14 जून) :  गोंदिया जिले की आमगांव तहसील के छोटे से गांव भजियापार की होनहार बेटी कु. विशाखा हूमेंद्र राहंगडाले ने NEET 2025 परीक्षा में पहले ही प्रयास में 584 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3002  वां स्थान  हासिल किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ विशाखा ने न केवल अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

ग्रामीण छात्राओं की प्रेरणास्त्रोत बनी विशाखा : मध्यमवर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली विशाखा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अद्भुत आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति अटूट निष्ठा से यह सफलता अर्जित की है। राजीव गांधी जूनियर कॉलेज, वळद (आमगांव) की छात्रा विशाखा ने नियमित रूप से 10 से 12 घंटे स्व-अध्ययन करते हुए नीट की तैयारी की। उन्होंने  कोचिंग (सिद्धिविनायक एजुकेशन इंस्टिट्यूट गोंदिया)का सहारा जरूर लिया, परंतु अपनी मेहनत और अनुशासन को ही सफलता की असली कुंजी माना।

 विशाखा का संदेश – “खुद पर विश्वास रखो, समय का सदुपयोग करो, दिल से मेहनत करो – सफलता ज़रूर मिलेगी।”

इस अनमोल उपलब्धि पर भजियापार गांव में उत्सव जैसा माहौल है। आमगांव तहसील के नागरिक, शिक्षक, समाजसेवी और स्थानीय जनप्रतिनिधि विशाखा के घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

गांव की मिट्टी से निकलकर बना डॉक्टर बनने का सपना : विशाखा की यह यात्रा केवल एक व्यक्तिगत विजय नहीं, बल्कि वह उम्मीद की लौ है जो ग्रामीण विद्यार्थियों के दिलों में जल रही है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों और दिशा स्पष्ट हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नही।