अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार टोला में योग की अलख

0
82
1

समाज के समग्र स्वास्थ्य हेतु सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन, नागरिकों ने लिया नियमित योग का संकल्प

आमगांव; (21 जून) :  11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तहसील आमगांव अंतर्गत जिला परिषद डिजिटल कन्या शाला, सरकारटोला में उत्साहपूर्वक और सामूहिक रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों, शिक्षकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लेकर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर मरराटोला ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद लांजेवार, कन्या शाला सरकार टोला के मुख्याध्यापक दिनेश असाटी, जिला परिषद ननसरी शाला के मुख्याध्यापक राधेश्याम महारवाडे,डॉ शिल घडले,डॉ उमेंद्र तिरेले, डाहट सिस्टर आभिषेक, राजेन्द्र बन्सोड़ सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिका और ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन आयुष आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, ननसरी के सहयोग से संपन्न हुआ। योग शिक्षिका श्रीमती प्रीति वैष्णव ने नागरिकों को योग का महत्व समझाते हुए नियमित अभ्यास की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “योग केवल शरीर का नहीं, मन और आत्मा का भी शुद्धिकरण है। यह सम्पूर्ण समाज के लिए आरोग्य और मानसिक शांति का मार्ग है।”

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों ने प्रतिदिन योग करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।