

सावन मास की शिव चतुर्दशी पर निकली 3 किलोमीटर लंबी भक्ति यात्रा; बोल बम के जयघोष से गूंज उठा शहर
आमगांव : पवित्र सावन मास की शिव चतुर्दशी के पावन पर्व पर दिनांक 23 जुलाई 2025 को शीतला माता मंदिर परिवार के तत्वावधान में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बाघ नदी तट से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई शीतला माता मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
कावड़ यात्रा की शुरुआत बाघ नदी तट पर भगवान शिव की शिवलिंग की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसे पंडित भीम गौतम जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया। कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों ने “बोल बम का नारा है – बाबा एक सहारा है” के गगनभेदी उद्घोष के साथ नगरवासियों को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।
यात्रा का मार्ग बाघ नदी से प्रारंभ होकर सेमो डेमो मंदिर, पावर हाउस, तुकडोजी चौक, नटराज मार्ग, गांधी चौक होते हुए शीतला माता मंदिर तक रहा। मंदिर परिसर पहुंचने पर पंडित अनिल गौतम द्वारा भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक कराया गया, तत्पश्चात सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु डीजे की भक्तिरस से सराबोर धुनों पर नृत्य करते हुए लगभग 3 किलोमीटर की दूरी नापते गए। यात्रा में युवाओं की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।
आयोजन को सफल बनाने में गोविंद अग्रवाल, दीपेश गुप्ता, पंकज असाटी, महेश अग्रवाल,कैलाश असाटी, भरत चुटे, दीपक अग्रवाल, जय असाटी,
आदित्य दुबे, अजेश असाटी, प्रियेश गुप्ता, सुशील अग्रवाल, एवं राजेश असाटी प्रमुख रूप से योगदान रहा।
यह कावड़ यात्रा भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर नगरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गई। शीतला माता मंदिर परिवार ने सभी श्रद्धालुओं, सहभागी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।






