सेवा सप्ताह अंतर्गत लॉयन क्लब पावरसिटी तिरोड़ा ने आयोजित किया निशुल्क भगंदर, फिशर, मूल व्याध शिबीर

0
81
1

तिरोड़ा : लॉयन क्लब पावरसिटी तिरोड़ा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत, दिनांक 5 और 6 मई 2025 को स्थानीय दया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक दो दिवसीय निशुल्क रोग निदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में भगंदर (Fistula), फिशर (Fissure), और मूल व्याध (Piles) जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 30 से अधिक मरीजों का सफलतापूर्वक रोग निदान और आवश्यक परामर्श किया गया।
मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए, उन्हें उपचार के साथ-साथ भोजन और पौष्टिक फल भी वितरित किए गए।
इस सराहनीय सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए लॉयन क्लब पावरसिटी तिरोड़ा के पदाधिकारी और सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इनमें क्लब के अध्यक्ष ला. डॉ. योगेंद्र भगत, सचिव ला. भूपेंद्रसिंह बैंस, ला. डॉ. संदीप मेश्राम, ला. प्रा. खेमेंद्र चौधरी, ला. अलकेश मिश्रा, और ला. भूमेश्वर पारधी प्रमुख रूप से शामिल थे।
क्लब के इस प्रयास की स्थानीय जनता ने सराहना की, जिसने जरूरतमंद लोगों को इन पीड़ादायक रोगों से मुक्ति पाने की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Previous articleसिरोंचा तालुक्यात गौण खनिज तपासणीत प्रशासनाची कारवाई….
Next article*फुलनार नक्षल चकमकीप्रकरणी दंडाधिकारीय चौकशी; नागरिकांना निवेदन सादर करण्याचे आवाहन*