श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने जीता जिला स्तरीय क्रिकेट खिताब, आमगांव गौरवान्वित

0
75
1

कड़े मुकाबले में सी.एम.पी. देवरी को 12 रनों से हराया; अब विभागीय स्तर पर प्रदर्शन

आमगांव :  महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडल और शालेय जिला क्रीड़ा परिषद, गोंदिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को पूजा कॉलेज, खमारी में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के 14 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल में श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल,आमगांव की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच सी.एम.पी. देवरी के विरुद्ध खेला गया। टॉस जीतकर, कप्तान जिवेश मानकर के नेतृत्व में आमगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 5 विकेट खोकर 41 रन बनाए और विरोधी टीम को 42 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में, सी.एम.पी. देवरी निर्धारित ओवरों में केवल 29 रन ही बना सकी। इस प्रकार, SVS, आमगांव ने यह रोमांचक मुकाबला 12 रनों के अंतर से जीतकर विजेतापद प्राप्त किया।
इस शानदार विजय के फलस्वरूप टीम का चयन अब विभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मृति छपरिया मैडम तथा संचालक मंडल के डॉ. विकास जैन, डॉ. लता जैन, डॉ. जितेंद्र वाळके, डॉ. ललित कलंत्री, डॉ. भाग्यश्री वाळके,  लीलाधर कलंत्री, राजेश गोयल सहित सभी स्टाफ ने टीम को बधाई दी।
विजयी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्या श्रीमती स्मृति छपरिया, क्रीड़ा शिक्षक पुरुषोत्तम घाटोले, श्रीमती मालती लिल्हारे, श्रीमती वंदना रंगारी और अपने माता-पिता को दिया। यह जीत विद्यालय के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई है।

Previous articleतिरोडा शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष पदाधिकाऱ्यांची बैठक संपन्न
Next articleविद्यार्थ्यांसह नागरिकांना सायबर सुरक्षेचे धडे